महिलाओं ने किया प्रेमचंद अग्रवाल का विरोध
देहरादून। कोरोना महामारी संक्रमण के चलते ऋषिकेश कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आज प्रातः पहुंचे वहां पहुंचते ही वैक्सीनेशन सेंटर पर पहले से उपस्थित लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष का जबरदस्त विरोध किया और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा|मौके पर उपस्थित लोगोंंंंंं ने आरोप लगाया की प्रेमचंद्र अग्रवाल जी हमारी बात नहीं सुनते हैं ।https://www.youtube.com/embed/fWD1z2O6Rr0?feature=oembed
आपको बता दें कोरोना महामारी में अव्यवस्थाओं के चलते लोगों में भाजपा सरकार के प्रति जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण तब देखने को मिला जब विधानसभा अध्यक्ष आज सुबह ऋषिकेश में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर निरीक्षण करने पहुंचे अग्रवाल के वहां पहुंचते ही लोगों ने नारेबाजी कर ऋषिकेश से विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को जमकर खरी-खोटी सुनाई|दरअसल शासन प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन आईसीयू बेड उपलब्ध कराने के लिए helpline number की सूची जारी की गई थी।
संक्रमित मरीजों के परिजनों द्वारा जब उन नंबरों पर कॉल किया जाता है तो या तो नंबर स्विच ऑफ आता है या कोई फोन रिसीव नहीं करता है।इससे गुस्साए लोगों ने भाजपा सरकार एवं उसके नुमाइंदों के प्रति नारेबाजी एवं विरोध जरा करा कर अपना आक्रोश प्रकट किया।