महाराष्ट्र से 847 मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन नासिक से यूपी के लिए रवाना
महाराष्ट्र के नासिक से शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक श्रमिक विशेष ट्रेन 847 प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। केंद्रीय रेलवे (सीआर) ने कहा कि महाराष्ट्र में फंसे हुए प्रवासी मजदूर शनिवार सुबह नासिक से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि ट्रेन सुबह 10.20 बजे नासिक रोड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। उन्होंने कहा, 847 यात्री ट्रेन में सवार हुए, जो सामाजिक दूरी के सभी मानदंडों का पालन कर रहे थे। इस विशेष ट्रेन में 17 कोच हैं।
इससे पहले एक मई को नासिक से मध्यप्रदेश के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन का संचालन किया गया था। 300 प्रवासियों को ले जाने वाली ट्रेन नासिक से शुक्रवार रात को रवाना हुई थी और शनिवार सुबह भोपाल पहुंची।