महात्मा बुद्ध के आदर्श सभी के लिए प्रेरणादाई : मेयर
महात्मा बुद्ध के आदर्श सभी के लिए प्रेरणादाई : मेयर
रुड़की।उत्तराखंड जनजागृति समिति एवं संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा नगर निगम सभागार में बौद्ध महोत्सव-2022 का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया तथा महात्मा बुध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने संबोधन में कहा कि हमें महात्मा बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है,जिन्होंने अहिंसा,समरसता, समानता का संदेश दिया।महात्मा बुद्ध का संदेश आज के समय में हम सबके लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि भारत की धरती से महात्मा बुद्ध का विशेष नाता रहा और महात्मा बुद्ध के सिद्धार्थ से गौतम बुद्ध बनने की कथा केवल निर्वाण प्राप्त की कथा नहीं,अपितु यह उन सभी लोगों का मार्ग प्रशस्त करती है,जो व्यक्ति अपने ज्ञान,धनसंपदा से दूसरे की वेदना व दुख दूर करने का प्रयास करते हैं।विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध का जीवन हम सभी के लिए प्रासंगिक है,जिनके जीवन में दया,क्षमा,गुण विद्यमान है।समाजसेवी संजय अरोड़ा,नितिन त्यागी व पंकज नंदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का अपना महत्व दुनिया में भौतिक उन्नति के कारण तो है ही,लेकिन भारत का अपना महत्व बुद्ध का देश होने की वजह से भी है।
कार्यक्रम संयोजक राहुल त्यागी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे देश की भूमि से निकलकर मानवता का पाठ पढ़ाने वाले हर देश का मूल मंत्र यह बन गया है।पूरा विश्व आज वासुदेव कुटुंबकम की भावना की ओर अग्रसर हो रहा है।महात्मा बुद्ध का भी यही मूल मंत्र रहा कि दूसरों को बदलने से पहले स्वयं को बदलें।इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथिगणों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,बीएल अग्रवाल, राहुल कुमार,सिमोन जायसवाल,दुष्यंत वैष्णवी,शिवांगी,पार्षद हेमा बिष्ट,मनोज कुमार व अनूप राणा,कविता रावत,प्रतिभा चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।