मसूरी में प्रशिक्षण के लिए आए १० देशों के अधिकारियो को नगर निगम में कर्तव्यों एवं कार्यो की दी जानकारी प्रदान

मसूरी में प्रशिक्षण के लिए आए १० देशों के अधिकारियो को नगर निगम में कर्तव्यों एवं कार्यो की दी जानकारी प्रदान
देहरादून। नगर निगम देहरादून मे नेशनल सेंटर् फॉर गुड गोवर्नेंस, LBSNAA , मसूरी में प्रशिक्षण हेतु आए हुए १० देशों के अधिकारियो को नगर निगम देहरादून के कर्तव्यों एवं कार्यो की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम मे गैंमबिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि देशों के अधिकारी उपस्थित थे तथा NCGG के एसोसिएट प्रोफेसर इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेटर डॉ ए पी सिंह ने समूह का नेतृत्व किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय नगर आयुक्त महोदया द्वारा की गई जिनके द्वारा vc के माध्यम से सभी प्रतिभागीयो को नगर निगम देहरादून के कार्यो एवं कर्तव्यों के विषय में अवगत कराते हुए , प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए । सभी प्रतिभागियों द्वारा कर अनुभाग का निरक्षण किया गया जिसमे प्रोपर्टी टैक्स प्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी ली गई। बैठक मे नगर आयुक्त महोदया , अपर आयुक्त एवं उप नगर आयुक्त महोदय उपस्थित रहे। अंत मे उप नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा का समापन किया गया। तथा प्रतिभागियों द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से best practices शेयर करने का अनुरोध किया गया ।