मसूरी में खुली पीडब्ल्यूडी की कारगुजारी की पोल
मसूरी में खुली पीडब्ल्यूडी की कारगुजारी की पोल
नवनिर्मित करोड़ों रुपए की लागत से बनी पार्किंग का एक हिस्सा जमीनदोज
देहरादून। नॉर्थ कोरिया के शासक ने अपने देश में एक ड्रीम प्रोजेक्ट हॉस्पिटल के लिए खरीदे जाने वाले उपकरणों को घटिया पाए जाने पर अपने एक अधिकारी को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। कहने का मतलब यह है कि जब तक दंड का भय नहीं होगा तब तक कमीशन खोरी और ठेकेदारी प्रथा इस प्रकार के निर्माण करते रहेंगे। हिंदुस्तान में किम जोंग जैसी कार्यवाही नहीं की जा सकती क्योंकि ऐसा हुआ तो आधे सरकारी डिपार्टमेंट खाली हो जाएंगे।
मसूरी के इस पार्किंग स्थल का निर्माण पीडब्ल्यूडी के निर्देशन में चल रहा था और जिस प्रकार का यह परिणाम सामने आया है वह खुद में बताने के लिए काफी है कि पूरा तंत्र किस प्रकार से भ्रष्टाचार की खाई में समा गया है। कितने ही पुल गिर गए पुलिया बह गई बिल्डिंग गिर गई लेकिन जांच के नाम पर कभी कुछ हुआ। हिंदुस्तान को किम जोंग भले ही ना सही पर कोई ऐसा तो मिले जो तंत्र में व्याप्त इस भ्रष्टाचार को रोक सके।