मदिरा सेवन करने वालों में खुशी की लहर
( राज छाबड़ा)
देहरादून । केंद्र सरकार की ओर से ऑरेंज ग्रीन जोन में सशर्त शराब की दुकानें खोलने के निर्णय को शराब पीने वालों ने सराहा । कहना गलत नहीं होगा कि मदिरा सेवन करने वालों के बीच खुशी की लहर सी दौड़ गई है।विगत 24 मार्च से हुए लॉक डाउन के बाद से ही सभी पान बीड़ी सिगरेट व शराब की दुकानें बंद थी जिससे सिगरेट पीने वाले शराब पीने वालों को खासी परेशानी हो रही थी। जब जब लॉक डाउन में ढील देने की बात हुई तब तब मदिरा की दुकानें खोलने की मांग उठी परंतु डिमांड को देखते हुए इस बात पर फैसला लेना खासा मुश्किल था।अब केंद्र सरकार की ओर से ऑरेंज व ग्रीन जोन में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है । अभी तक यह अनुमति केवल ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में ही दी गई थी। यहां पर आपको यह भी बता दें कि हाल ही में देहरादून को ऑरेंज जोन घोषित कर दिया गया है। तभी से दून वासियों में भी खुशी की लहर है कि अब उन्हें सिगरेट व शराब आसानी से उपलब्ध रहेगी परंतु यहां पर भी सरकार ने कुछ शर्तें लागू की है कि एक बार में 5 से अधिक लोग यहां एकत्र नहीं हो सकते।