मंत्री सतपाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय तीन दिन के लिए बंद
मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को सीएम सचिवालय तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया। सचिवालय में महाराज से जुड़े सभी अनुभाग बंद कर दिए गए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ऐहतियात के तौर पर तीन दिन तक और सेल्फ होम क्वारंटाइन रहेंगे। मंत्री हरक सिंह रावत, मदन कौशिक और सुबोध उनियाल भी सेल्फ होम क्वारंटाइन हो गए हैं। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि लो रिस्क के कारण उनका क्वारंटाइन होना जरूरी नहीं है। पिछली कैबिनेट की बैठक में मौजूद रहे सीनियर अफसर भी सोमवार को सचिवालय नहीं आए।
पर्यटन मंत्री से जुड़े अनुभाग बंद: मंत्री महाराज से जुड़े सिंचाई, पर्यटन अनुभाग अगले तीन दिन तक बंद रहेंगे। सिंचाई, पर्यटन, लघु सिंचाई अनुभाग के कर्मचारियों को सरकार ने तीन दिन ऑफिस न आने को कहा है।