भूमिगत पानी की नाली का कार्य शुभारंभ
रुड़की।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सलेमपुर राजपूताना स्थित भूमिया खेड़ा कॉलोनी में बनने वाली भूमिगत पानी की नाली का कार्य शुभारंभ किया।कार्य शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निगम की इस नई पहल से कॉलोनी वासियों को घरों से निकलने वाले पानी एवं वर्षा के पानी से मुक्ति मिलेगी।फिलहाल यह कार्य सलेमपुर स्थित कॉलोनी में आरंभ किया गया है।
इस कार्य योजना के सफल होने पर अन्य स्थलों पर भी इस तकनीक को अपनाकर नई नालियों का निर्माण किया जाएगा।इससे एक ओर तो निगम को जहां धन की बचत होगी तो वहीं,दूसरी ओर जनता को टूट-फूट से होने वाली समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।नगर की जनता को घरों से निकलने वाले गंदे पानी एवं वर्षा के पानी से मुक्ति मिले इसके लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि नगर की जनता को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए वह शुरू से ही प्रयासरत हैं और नगर को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कार्यरत हैं।इस अवसर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,जेई प्यारेलाल,आलोक सैनी, सार्थक गोयल सहित कॉलोनीवासी मौजूद रहे।