भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ ने सुनी पीएम के मन की बात
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अन्य प्रदेश
पदाधिकारियों के साथ अपने यमुना कॉलोनी निवास पर व भाजपा प्रदेश कार्यालय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ को सुना गया।
देहरादून । मन की बात के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों को होली की शुभकामनाओं के पूरे देश वासियों से कोरोना महामारी से बचने के लिए जरूरी उपायों व केंद्र की गाइड लाइन का पालन करने का भी आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंन्त्री कुलदीप कुमार , प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास, श्रीमती कुसुम कंडवाल, पुनीत मित्तल, मनवीर सिंह चौहान , आदित्य चौहान, अजेंद्र अजय, सुनील सैनी, कमलेश उनियाल, संजीव वर्मा उपस्थित रहे।
मन की बात की प्रदेश संयोजक (गढ़वाल) मधु भट्ट सहित श्रीमती सरिता जोषी, डाॅ. इन्दु बाला, श्रीमती पूनम षर्मा, श्रीमती सुलोचना राणा, श्रीमती रमा गोयल एवं श्रीमती साधना पैन्युली एवं वरिश्ठ कार्यकर्ताओं, ने प्रधानमंत्री मोदी जी की ‘मन की बात’ को सुना।
इस कार्यक्रम में गढ़वाल संयोजक मधु भट्ट ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक जिले, मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर पर सुना गया। प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम को जनता तक पहुंचाने के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। जिसके कारण लोगों में इस कार्यक्रम में शामिल होने की भारी उत्सुकता देखी गई।