ब्लॉक बहादराबाद में बने महिला शौचालयों पर लटके हुए हैं ताले महिलाओं को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
ब्लॉक बहादराबाद में बने महिला शौचालयों पर लटके हुए हैं ताले महिलाओं को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
बहादराबाद । खबर बहादराबाद से है जहां बहादराबाद ब्लॉक में बने महिला शौचालयों पर ताले लटके हुए है। जिसके कारण अपने कार्यों से आने वाली महिलाओं को अगर शौचालय जाना पड़े तो शौचालयों पर लगे तालों के कारण उन्हें दिक्कत और परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ब्लॉक बहादराबाद में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण महिलाओं का आना जाना अक्सर ब्लॉक में लगा रहता है। लेकिन ब्लॉक बहादराबाद में बनाए गए महिला शौचालय पर लगे ताले महिलाओं के लिए परेशानियों का सबब बन जाते है।
दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को शौचालयों पर लटके तारों के कारण कई तरह की दिक्कत हो परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसको लेकर ब्लॉक कर्मचारी वह अधिकारी अंजान बने बैठे है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर किसी महिला को आवश्यकता पड़ती है तो ताला खोल दिया जाता है। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि ब्लॉक बहादराबाद में सार्वजनिक रूप से बनाए गए महिला शौचालय पर आखिर ताला क्यों लगाया गया ? इस सवाल का जवाब ना तो कर्मचारियों के पास है और ना अधिकारियों के पास है।
ब्लॉक बहादराबाद में सिर्फ अव्यवस्थाओं का बोलबाला है जिसके कारण ब्लॉक बहादराबाद में आने वाली महिलाओं को दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।