ब्लैक फंगस इंजेक्शन की ब्लेकमेलिंग करते गिरफ्तार
ब्लैक फंगस बीमारी में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन (Liposomal Amphotericin B Injection 50mg)की कालाबाजारी करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार तथा 5 इंजेक्शन बरामद
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून । दिनांक 08-06 -2021 को थाना क्लेमेंट टाउन पर डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई थी कॉलर हिमांशु शर्मा निवासी तिलक बाजार रोड सुभाष नगर भारूवाला ग्रांट की एक रिश्तेदार प्रीति ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं तथा उनको इलाज के लिए Liposomal Amphotericin B Injection 50mg एडवाइज किया गया है जो कि मार्केट से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तथा कालर से कोई व्यक्ति मूल्य से अधिक पैसे की मांग में इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए बोल रहा है इस सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन कॉलर के निवास स्थान पर पहुंचे जहां पर कॉलर के परिजन मिले जिनके द्वारा बताया गया कि हिमांशु जॉली ग्रांट हिमालयन अस्पताल में है तो कॉलर से बात की गई तो कॉलर द्वारा अपने द्वारा दी गई सूचना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी रिश्तेदार प्रीति ब्लैक फंगस से पीड़ित है तथा हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट में भर्ती है जिसको इलाज के लिए Liposomal Amphotericin B Injection 50mg की आवश्यकता है जिसके लिए मेरे द्वारा कई लोगों को कॉल किया गया वह फेसबुक पर भी इस संबंध में पोस्ट डाली गई तो मुझे एक व्यक्ति द्वारा कॉल करके इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की बात कही गई तथा व्हाट्सएप पर भी मैसेज भेजा गया जो इंजेक्शन 8500 रुपए में देने की बात कर रहा है जोकि निर्धारित मूल्य से अधिक है सूचना तत्काल पर कार्रवाई करते हुए एसओजी के माध्यम से कालर द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर की लोकेशन प्राप्त की गई तो लोकेशन जौलीग्रांट में पाया गया वर्तमान में कोरोनावायरस व ब्लैक फंगस महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रकार की दवाइयो/ इंजेक्शन के मूल्य व खरीदारी स्थान निर्धारित किए गए हैं तथा उन्हें खुले बाजार में बेचने की अनुमति नहीं है तथा इस संबंध में कालाबाजारी रोकने हेतु भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ।
अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया जिस क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लिमेंट टाउन व प्रभारी एसओजी देहरादून की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए हिमालयन चौक जौलीग्रांट के पास से तीन अभियुक्त गणों को मय वाहन के गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 Liposomal Amphotericin B Injection 50mg बरामद किए गए तथा अभी गणों के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 107/ 21 धारा 420,188, 269, 270 आईपीसी में 52/53 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा धारा 3 महामारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर देहरादून श्री राजीव कुमार को भी सूचित किया गया जो थाना क्लेमेंट टाउन पर उपस्थित आए तथा ड्रग इंस्पेक्टर देहरादून द्वारा भी उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। पूछताछ में अभियुक्त वसीम सिद्दीकी द्वारा बताया गया कि मैं यह इंजेक्शन अहमदाबाद से लेकर आया हूं तथा हम तीनों मिलकर इन्हें यहां ऊंचे दामों पर बेचने आए थे इससे पूर्व में भी हमने इस महामारी में कई प्रकार की दवाइया/ इंजेक्शन को बड़े-बड़े अस्पतालों के आसपास घूम कर जरूरतमंद लोगों को ऊंचे दामों पर बेचा है तथा अन्य दोनों अभियुक्त गणों द्वारा भी अभियुक्त वसीम द्वारा बताई गई पूछताछ का ही समर्थन किया गया
नाम पता अभियुक्तगण
1- वसीम सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद शफीक हाल निवासी – आशीर्वाद एनक्लेव देहरा खास देहरादून मूलनिवासी- लोअर बाजार पौड़ी थाना पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष
2- राकेश थपलियाल पुत्र परशुराम थपलियाल हाल निवासी -नकरौंदा रोड हर्रावाला थाना डोईवाला देहरादून मूल निवासी- ग्राम नागनाथ पोखरी थाना पोखरी जिला चमोली उम्र 48 वर्ष
3- अनुज थपलियाल पुत्र राकेश थपलियाल हाल निवासी- नकरौंदा रोड हर्रावाला थाना डोईवाला देहरादून मूल निवासी- ग्राम नागनाथ पोखरी थाना पोखरी जिला चमोली उम्र 23 वर्ष
बरामदगी
05 Injection AMBILON 50 (Liposomal Amphotericin B Injection 50mg) तथा घटना में प्रयुक्त वाहन DATSON GO कार न०.UP11-AR-2862
निर्देशन/मार्गदर्शक अधिकारी
1- सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2- अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून
पुलिस टीम
1- निरीक्षक ऐश्वर्या पाल सिंह प्रभारी एसओजी देहरादून
2-थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन धर्मेंद्र सिंह रौतेला
3- वरिष्ठ उपनिरीक्षक शोएब अली थाना क्लेमेंट टाउन
4-कांस्टेबल प्रदीप नौटियाल थाना क्लेमेंट टाउन
5-कांस्टेबल ललित एसओजी
6-कांस्टेबल विपिन एसओजी
7- कांस्टेबल आशीष एसओजी
8- कांस्टेबल किरण एसओजी
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)