बिहारी महासभा ने किया कोरोना समाधान हेतु ये काम

उत्तराखंड में बिहारी महासभा द्वारा कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए सभा के सदस्यों और सभा के पदाधिकारियों द्वारा एक राहत टीम बनाने का निर्णय लिया गया । अध्यक्ष महोदय से वार्ता के बाद 7 सदस्य की टीम बनाई गई है जो बिहारी महासभा के रजिस्टर्ड सदस्य और बिहारी महासभा के पदाधिकारियों के लिए कोरोना काल में हो रही परेशानी को देखते हुए बनाया गया है।
महामारी , सुनामी,के इस दौर में ऑक्सीजन से संबंधित समस्या, वेंटिलेटर से संबंधित समस्या, खाद्य एवं रसद से संबंधित समस्या, आर्थिक सहायता से संबंधित समस्या, आईसीयू वेंटीलेटर से संबंधित समस्या ,दवाई वैक्सीन इंजेक्शन से संबंधित समस्या, के लिए अलग-अलग 7 सदस्य टीम बनाई गई है ।
सभी पदाधिकारियों के नाम के सम्मुख उनका मोबाइल नंबर दिया गया है ।
सभा के सभी सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि आप अपनी समस्या उनके नाम के सम्मुख मोबाइल नंबर द्वारा फोन करके भी बता सकते हैं।
7 राहत आयुक्त की टीम द्वारा आपकी समस्या के समाधान का यथासंभव प्रयास किया जाएगा यह प्रयास किया जाएगा कि आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए।
यद्यपि हम आपकी समस्या के समाधान की गारंटी नहीं देते लेकिन हम दुख की इस घड़ी में आपके परिवार के साथ खड़े हैं ।
बिहारी महासभा यह भरपूर कोशिश करेगी कि आपकी समस्या का समय बद्ध तरीके से समाधान किया जा सके
हमारे राहत आयुक्तों में निम्नलिखित नाम उनके मोबाइल नंबर के सम्मुख उपलब्ध हैं।
(1.) डॉक्टर रंजन कुमार फाउंडर मेंबर बिहारी महासभा 9471200296
(2.)ललन सिंह अध्यक्ष बिहारी महासभा 9837128256
(3.)रितेश कुमार कोषाध्यक्ष बिहारी महासभा. 9927804911
(4.)चंदन कुमार झा सचिव बिहार महासभा 9548505857
(5.) आलोक कुमार सिन्हा कोर कमेटी सदस्य बिहारी महासभा. 9927043539
(6.)सुरेंद्र अग्रवाल कोर कमेटी सदस्य बिहारी महासभा 8958400555
(7.)शिव शंकर कुशवाहा सदस्य बिहारी महासभा. 9997940060