Sat. Apr 5th, 2025

बारह (12) घंटे में ट्रक चोरी का खुलासा,पढिये ये खबर

बारह (12) घंटे में ट्रक चोरी का खुलासा, ऋषिकेश पुलिस एवं एसओजी देहात की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली से ट्रक बरामद कर, मास्टर चाबी के साथ अंतर्राष्ट्रीय मेवाती गिरोह का एक अभियुक्त गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। कल दिनांक 12 जून 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता निलेश गौतम पुत्र गोपाल शरण गौतम निवासी डी-8 अग्रसेन नगर ऋषिकेश
के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि
मैंने अपना डंपर नंबर UK14-CA- 3539 कल आईडीपीएल सिटी गेट के पास खड़ा किया था, जो आज सुबह वहां पर नहीं मिला। मेरा ड्राइवर बिजनौर छुट्टी पर गया था, पूछने पर बताया कि मैं अपने घर पर हूं एवं गाड़ी की चाबी मेरे पास है। मेरे द्वारा काफी खोजबीन की लेकिन डंपर का कोई पता नहीं चला है।

शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 267/ 2021 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

जिसपर डंपर की शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया था।

उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में ऋषिकेश पुलिस एवं एसओजी देहात की तीन (3) संयुक्त टीम वर्दी एवं सादा वस्त्रों में गठित की गई।

गठित टीम द्वारा किया गया प्रयास

1- घटनास्थल के आसपास लगे घरों/ संस्थानों एवं दुकानों आदि के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

2- सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।

3-एक टीम द्वारा पुराने ट्रक चोरों के संबंध में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन किया गया।

4-घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

डंपर चोर का नाम पता

इरफान पुत्र युसूफ निवासी ग्राम आखेड़ा थाना व तहसील नुहू जिला मेवात हरियाणा
उम्र 28 वर्ष

बरामदगी विवरण

1- डंपर नंबर UK14-CA- 3539
( चोरी हुआ )

2- मास्टर चाबी जिससे डंपर खोला गया।

पूछताछ विवरण

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं जिला मेवात हरियाणा का रहने वाला हूं। मेवात में ऐसी कई गैंग हैं जो बड़े-बड़े ट्रक एवं डंपर आदि की चोरी करते हैं व उनका चेचिस इंजन नंबर आदि बदलकर बाहर बेच देते हैं। यह डंपर मैंने 11 जून की रात्रि को ऋषिकेश से चोरी किया था। जिसको बेचने के लिए मैं आज अपने गांव जा रहा था। मैं यहां पर ट्रक के नंबर प्लेट उतारने के लिए रुका था, तथा जिस चोर चाबी से मैं यह ट्रक चला कर यहां तक लाया हूं, वह दिक्कत कर रही थी, जिसे मैं अभी स्टेरिंग में लगा कर सैट कर रहा था, कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

आपराधिक इतिहास

उत्तराखंड के अन्य थानों तथा सरहदी जनपदों से भी अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम

शिशुपाल सिंह नेगी
(प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश)
1- मनमोहन सिंह नेगी
(वरिष्ठ उप निरीक्षक)
2- चिंतामणि मैंठाणी
(चौकी प्रभारी आईडीपीएल)
3- ओमकातं भूषण
(प्रभारी एसओजी देहात)
4- कॉन्स्टेबल नवनीत सिंह नेगी (एसओजी देहात)
5- कांस्टेबल सोनी कुमार
(एसओजी देहात)
6- कांस्टेबल दुष्यंत(कोतवाली ऋषिकेशश
7- कॉन्स्टेबल कमल जोशी (कोतवाली ऋषिकेश)

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *