बाईपास रोड पर कार दुर्घटना,3 गंभीर

देहरादून। थाना हाजा को वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा समय रात्री 01 :25 बजे बाईपास रोड पर एक कार की दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई जिस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक सूरज कंडारी के हमराह पुलिस बल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे दुर्घटना स्थल पर एक कार फॉर्च्यूनर संख्या यूके 07 डीएन 0111 वुडस्टॉक स्कूल के मुख्य गेट से दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 मीटर नीचे बाईपास रोड पर पड़ी थी दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों पुलिस बल एवं वुड स्टोक स्कूल के गार्ड कर्मियों के द्वारा तत्काल 108 वाहन के माध्यम से कम्युनिटी अस्पताल भिजवाया गया जहां से तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
नाम पता घायल – 1 – दीपांकर त्रिपाठी पुत्र मनोरंजन त्रिपाठी निवासी फिल्म कॉटेज मलिंगार मसूरी 2 – आकाश प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी कैंट बोर्ड मलिंगा लंढोर मसूरी 3 – नीरज पुत्र नामालूम निवासी ऑकलैंड सिस्टर बाजार मसूरी
प्रथम दृष्टया वाहन दुर्घटना का कारण सुअखोली की ओर से वाहन का तेज गति से मसूरी की ओर आते हुए वुड स्टोक स्कूल के मुख्य गेट के पास टिहरी बस अड्डा रोड से अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे बाईपास रोड पर दुर्घटना ग्रस्त होना जानकारी में आया है।