बन्द घर से लाखों रुपये की सोने व चांदी की ज्वैलरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी का माल बरामद
बन्द घर से लाखों रुपये की सोने व चांदी की ज्वैलरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी का माल बरामद
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। थाना रायपुर में शिकायतकर्ता निशिमा निवासी A-60 एमआईजी एमडीडीए कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून के द्वारा एक तहरीर दी गई कि उनकी बहन प्रियंका कश्यप भोपाल एम्स में डॉक्टर हैं जिनका एमडीडीए कॉलोनी में घर है जो कि 01 साल से बंद हैl घर पर सफाई के लिए एक मेड रखी हुई है जो हफ्ते में एक बार घर की सफाई करती है दिनांक 14/07/21 को जब उनकी नौकरानी घर पर सफाई के लिए गई तो घर के ताले टूटे हुए थे एवं घर से अज्ञात चोरों द्वारा ज्वेलरी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर थाना रायपुर में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 411/2021 धारा 457/380 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल घटना का शत प्रतिशत अनावरण कर, माल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।
उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिस पर क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीमे गठित कर दिशा निर्देश दिए गए।
सभी टीमों द्वारा उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे घरों, संस्थानों, दुकानों व पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा किया गया प्रयास
1- घटना कारित करने वाले अज्ञात अभियुक्तों के घटनास्थल पर आने तथा वहां से जाने वाले रास्तों के लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का बारीकी एवं गहनता से विश्लेषण किया गया।
2-चोरी नकबजनी की घटना करने वाले एवं जेल से छूटे अभियुक्तों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की गई।
3- सीसीटीवी से प्राप्त फोटो एवं वीडियो मुखबिर तंत्र को लेकर सक्रिय किया गया।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन में दिनांक 11-12 की रात्रि में दो संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के पास दिखाइए दिए जिनके आने और जाने के मार्ग को चिन्हित करते हुए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तो घटना में कुल 03 व्यक्तियों का होना ज्ञात हुआ। संदिग्धों के फोटोग्राफ्स प्राप्त कर सुरागरसी पतारसी की गई जिस पर कल दिनांक 17/07/2021 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को खुडबुडा थाना कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है।
घटना में अभियुक्त पवन कुमार का नाम भी प्रकाश में आया जो कि फरार चल रहा है एवं अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
1- राहुल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी 105 फुल बड़ा मोहल्ला थाना कोतवाली देहरादून उम्र 27 वर्ष
02- बॉबी कुमार पुत्र बाबूलाल भूचामंडी जिला बठिंडा पंजाब हाल पता खुडबुडा मोहल्ला कोतवाली देहरादून
03- पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी घोड़े वाला मंदिर रवि नगर दिल्ली वांछित
बरामदगी विवरण
01- दो पीली धातु की चैन
02- दो पीली धातु के कड़े
03- एक पीली धातु की ईयर रिंग
04- एक पीली धातु की नथ
05- एक पीले धातु का पेंडल
06- एक सफेद धातु का गिलास
07- एक सफेद धातु का चम्मच
08- चार सफेद धातु के सिक्के
09- एक जोड़ी सफेद धातु की पायल
10-एक लेडीस टाइटन घड़ी
11-एक जेंट्स टाइटन घड़ी
12- दो मोबाइल फोन टच स्क्रीन रेडमी
13-एक आला नकब
14- एक बड़ा पेचकस
15- घटना में प्रयुक्त बैग
विवरण पूछताछ
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त राहुल फेरी लगाने के काम करता है एवं अभियुक्त बॉबी उसका साला है जो कि कुछ दिनों पहले ही अपने साथी पवन के साथ राहुल के घर पर रहने के लिए आया है तीनों अभियुक्तों द्वारा दिन के समय फेरी लगाने के बहाने से घटनास्थल पर बंद मकान की रैकी की गई जिसमें अभियुक्त बॉबी और पवन ने अंदर घुसकर ताला तोड़ा एवं ज्वेलरी आदि चोरी की गई तथा अभियुक्त राहुल द्वारा आसपास आने-जाने वालों पर निगरानी रखी गई घटना के बाद अपने हिस्से की ज्वेलरी लेकर अभि पवन कुमार का दिल्ली चले जाना बताया।
अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1- क्षेत्राधिकारी पल्लवी त्यागी
2- थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
3-वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत
4-उप निरीक्षक सुमेर सिंह
5-कां0 दीपप्रकाश
6- का0 सन्तोष
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)