बड़कोट पुलिस ने 2 वारण्टिंयो को किया गिरफ्तार

बड़कोट पुलिस ने 2 वारण्टिंयो को किया गिरफ्तार
देहरादून। वांछित/ईनामी/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बड़कोट पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय जे0एम बडकोट/पुरोला से निर्गत गैर जमानती वारन्टी आदर्श सिंह पुत्र हरेन्द्र सिहं राणा निवासी ग्राम गौल थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष व दिवाकर राणा पुत्र जनवीर राणा निवासी ग्राम मसाल गांव थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 23 वर्ष को आज 07/03/2024 को बडकोट बाजार व दोबाटा तिराहा से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनो वारण्टी वाद संख्या 106/22 धारा 323/504/506 से सम्बन्धित हैं।