बंद दुकान में रात्रि में सेंधमारी कर चोर ने चोरी की सिगरेट
बंद दुकान में रात्रि में सेंधमारी कर चोर ने चोरी की सिगरेट
(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। बंद दुकान में रात्रि में सेंधमारी कर सिगरेट चोरी करने वाला दो अभियुक्त मय माल ब्रांडेड सिगरेट सहित गिरफ्तार।
थाना रायपुर पर रवि कुमार पुत्र आनंद प्रकाश निवासी 71 सुमन नगर धर्मपुर देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का शटर तोड़ कर चोरी करने के संबंध में दिया गया प्रार्थना पत्र पर तत्काल अंतर्गत धारा 457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया
चोरी / नकबजनी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा मुकदमे में त्वरित अनावरण करने का आदेश -निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना रायपुर द्वारा तत्काल मुकदमे का अनावरण हेतु टीमें गठित की।
जिसमें टीमों द्वारा क्षेत्र में सुरागरस्सी पतारस्सी कर क्षेत्र में लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेजों का गहनता पूर्वक चेकिंग करते हेतु टीमों को आदेशित किया। जिस के क्रम में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे 50 सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तथा सुराग रस्सी पता रस्सी करते हुए दिनांक 03/07/21 को 01- दीपक ढौंडियाल पुत्र धनीराम धौंडियाल निवासी तपोवन ईश्वर विहार थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष 02-हर्ष धस्माना पुत्र दिनेश कुमार निवासी डीएल रोड अंबेडकर कॉलोनी थाना रायपुर उम्र 18 वर्ष को चोरी किए गए विभिन्न ब्रांड के सिगरेट लगभग कीमत चालीस हजार रुपए सहित रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर मुकदमे का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
01- दीपक ढौंडियाल पुत्र धनीराम धौंडियाल निवासी तपोवन ईश्वर विहार थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
02-हर्ष धस्माना पुत्र दिनेश कुमार निवासी डीएल रोड अंबेडकर कॉलोनी थाना रायपुर उम्र 18 वर्ष