Wed. Jan 29th, 2025

बंद घरों की रेकी कर पुलिस ने माल सहित धरा

बंद घरों की रेकी कर पुलिस ने माल सहित धरा

(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। बंद घरों की रेकी कर बंद घरों में नकबजनी करने वाला एक शातिर अभियुक्त (नकबजन) नकबजनी के माल सहित गिरफ्तार।

बीती दिनांक 05-12-21 को किरण देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम सिंह ग्राम संजय कॉलोनी पोo ऑo अंबीवाला थाना बसंत विहार जनपद देहरादून ने थाना बसंत विहार पर सूचना अंकित कराए कि मैं दिनांक 4-12-21 को शाम को 4:00 बजे अपना घर बंद करके अपने मायके पिता की तबियत जानने के लिए गई थी और रात को वहीं पर रुक गई थी l अगले दिन 5-12-21 की सुबह जब मैं घर पर आई तो घर पर आकर देखा कि मेरे घर के ताले टूटे पड़े हैं तथा घर पर रखी ज्वेलरी और रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए हैं तथा चोर द्वारा हमारे गांव के ही नीरज व राजेश के घरों के भी ताले तोड़कर नकदी व जेवर चोरी कर लिए गए हैं तथा गांव के ही मंदिर का भी दानपात्र तोड़कर दानपात्र के पैसे चोरी कर लिए है l वादिनी की सूचना पर थाना बसंत विहार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक अजय रावत को सुपुर्द की गई।

चोरी के सफल अनावरण हेतु

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निकट निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया l टीम प्रभारी उप निरीक्षक अजय रावत द्वारा मय टीम के द्वारा पूर्व में चोरी/नकबजनी मै जेल गए अभियुक्तों का सत्यापन किया गया l मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया।

सीसीटीवी कैमरों की मदद तथा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 31-12-21 को घटना में संलिप्त अज्ञात चोर/नकबजन जिसका नाम दिलशाद पुत्र खुर्शीद निवासी लोहिया नगर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून को चोरी/नकबजनी के माल सहित प्राथमिक विद्यालय हरवंशवाला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

दिलशाद पुत्र खुर्शीद निवासी लोहिया नगर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष।

पूछताछ का विवरण


पूछताछ में अभियुक्त दिलशाद द्वारा बताया गया है कि मैं पिछले महीने नवंबर में जेल से छूट कर आया था तथा मैं नशे का भी आदि हूं, मेरे पास कोई काम नहीं था एवम मेरे ऊपर काफी कर्जा भी हो रखा है तो मैं दिन में साइकिल से इधर-उधर घूम कर घरों की रेकी करता था जिन घरों पर मुझे ताला दिखाई देता था मैं उस घर में रात में घुसकर ताला तोड़कर चोरी कर लेता था चोरी में बरामद रुपए/ ज्वेलरी से मैं अपने नशे की जरूरत को पूरा करता रहता हूं l उक्त घटनाओ में लगभग 10 से 12 हजार रुपये की नकदी मिली थी जिसे मैंने अपनी नशे की लत को पूरा करने में खर्च कर दिए है

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *