Thu. Nov 21st, 2024

फर्जी जमीन के नाम पर लोन लाखो का लोन,गिरफ्तार

देहरादून।प्रशांत आनंद सहायक महाप्रबंधक आईडीबीआई बैंक शाखा धर्मपुर की लिखित तहरीर बाबत1 कृष्ण कुमार अग्रवाल 2 परविंदर सैनी 3 अर्जुन 4 बिट्टू कुमार व सुमित कुमार द्वारा फर्जी जमीन के नाम पर लोन लेकर मिलकर जालसाजी कर वास्तविक स्वामी की पहचान का प्रतिरूपण ,नकली दस्तावेजों के आधार पर विक्रय पत्र संपादित कर फर्जी बैंक खाता खोल के बैंक के कुल 9700000 रुपए हड़प लिए तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 379/20 धारा 420 406 467 468 471 120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया।

जिसकी विवेचना एसआई धनीराम पुरोहित द्वारा संपादित की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 27/03/ 2021 को मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त अर्जुन पुत्र राजपाल सिंह निवासी बिंदुखड़क थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार व अभियुक्त बिट्टू कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी बिंदुखड़क थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार को बिंदुखड़क जनपद हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

नाम पता अभियुक्त

  1. अर्जुन पुत्र राजपाल निवासी बिंदुखड़क का थाना झबरेड़ा जनपद देहरादून 2-बिट्टू कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी बिनदूखड़क थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
1 उपनिरीक्षक धनीराम प्रभारीनेहरू कॉलोनी
2 कांस्टेबल सुरेंद्र
3 कांस्टेबल विजय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *