प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 50 हजार की रंगदारी, पुलिस ने तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।रविवार को मोहल्ला अल्लीखां निवासी सनाउर रहमान पुत्र अतीकुर रहमान ने अपने दोस्त मो. नईम को परिवार में इंजेक्शन लगाने के लिये बुलाया था। इंजेक्शन लगाने के बाद वह नईम को छोड़ने के लिये बाहर आया तो मैरिज हॉल के पास पहले से ही खड़े मोहल्ले के ही मो. जुनैद उर्फ कुंजा ने उसे और नईम को रोक लिया।
आरोपी दोनों से हर महीने 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग करने लगा। रंगदारी देने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौच शुरू कर दी और तमंचा निकालकर कनपटी पर तान दिया था। आरोपी ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 386, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने खालिक कालोनी से आरोपी जुनैद को दबोच लिया। जिसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या समेत करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी दो महीने पहले ही हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर आया था। आरोपी का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया जाएगा।