Sun. Nov 24th, 2024

प्रबंधक की बड़ी लापरवाही मेरठ निवासी चौहधरन नाम की जायरीन से हुई बड़ी घटना


(अनवर राणा)
पिरान कलियर दरगाह परिसरों में करोड़ो की दरगाह आय से लगे सीसीटीवी कैमरों को जायरीनों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये हैं।आश्चर्य की बात यह है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व दरगाह परिसर में महिला जायरीन के साथ मारपीट करने की घटना में पीड़ित द्वारा एक दरगाह कर्मचारी सहित तीन अन्य युवकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया था।उस दिन मोके पर दरगाह कार्यालय में प्रबंधक व उसके हमसफ़र साथी भी रोजाना की तरह मौजूद थे।

लेकिन प्रबंधक द्वारा समय रहते मुकद्दमा दरगाह परिसर में मारपीट होने सम्बन्धी घटना की फुटेज देखने व सीडी बनाने से भी गुरेज किया गया।अब दोनों पक्षो की ओर से दरगाह प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर सीसीटीवी फूटेज चेक कर कार्यवाही की मांग की गयी है।दरगाह कर्मचारियों का कहना यह है कि सीसीटीवी कमरों की डीबीआर में सिर्फ तीन दिन की ही घटना का रिकॉर्ड मिल पाता है।अब सवाल यह उठ रहा है कि प्रबंधक द्वारा बड़ी लापरवाही करते हुवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *