प्रदेश सरकार का बजट दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं पूरा करने वाला : विकास गर्ग
प्रदेश सरकार का बजट दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं पूरा करने वाला : विकास गर्ग
देहरादून । नरेंद्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विकास गर्ग ने प्रदेश सरकार के बजट को दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं को पूरा करने वाला बताया है।
उन्होंने कहा हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिसका प्रमाण है बजट का आकार, जो राज्य बनने के समय मात्र 4000 करोड़ था और आज 77000 करो तक पहुंच गया है। ये बजट है चुनाव में उत्तराखंड की महान जनता से किये पार्टी के वादों को पूरा करने का दस्तावेज है । यह एक संकल्प है कि हम आगे भी अपने सभी वादों को पूरा करेंगे । मोदी जी के सपनों को पूरा करने की तरफ एक कदम है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा ।
इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान है लिहाज़ा बधाई के पात्र हैं वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री जिन्होंने इस तरह का सकारात्मक बजट प्रस्तुत किया है।