Sat. Nov 23rd, 2024

प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक मे बोले गौतम, अब घर घर बढाये सक्रियता

प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक मे बोले गौतम, अब घर घर बढाये सक्रियता

देहरादून । भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक में केंद्रीय नेतृत्व से मिले घर घर पार्टी की सक्रियता पहुंचाने का मूल मंत्र दिया । उन्होंने पीएम मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा तय 51 फीसदी वोट शेयर के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने आह्वान किया । इस मौके पर सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने G 20 के ऐतिहासिक मेजबानी में उत्तराखंड को भी 2 कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए राज्य के सुनहरा अवसर बताया ।

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रदेश पदाधिकारी समस्त मोर्चा प्रदेश प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी, प्रवक्ता, मोर्चाओं के अध्यक्ष व प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शिरकत की ।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री गौतम ने कहा कि हाल ही में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा द्वारा पार्टी की योजनाओं व गतिविधियों लेकर दिए विचारों, लक्ष्यों व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी एवं क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया । उन्होंने कहा की समय आ गया है कि हमे 51 फीसदी के बड़े लक्ष्य की ओर योजनाबद्ध तरीके आगे बढ़ना होगा जिसका मूलमंत्र डोर टू डोर से बदलकर हाउस टू हाउस होगा । हमे जनता के घर का दरवाजा खटखटाने तक ही सीमित नही रहना है बल्कि उसके घर में बैठकर समस्याओं को जानना और दूर करने का प्रयास करना होगा ।

अब हमें सत्ता हासिल करने से आगे निकलकर “एक जानकारी एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के मिशन को पूरा करते हुए विश्वगुरु बनना है। जिसके लिए हमे अपने प्रदेश में अन्य प्रदेशों के लोगों के साथ उनके त्यौहारों को मनाकर एकता का भाव लाना है ।

बैठक में शामिल पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकरी दी कि देश को G 20 की अध्यक्षता मिलने के ऐतिहासिक मौके पर प्रदेश में इसके दो अन्तराष्ट्रीय आयोजनों का गौरव हासिल हुआ है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से ऋषिकेश में होने वाले इन कार्यक्रमों से प्रदेश को अपनी संस्कृति, विचारों एवं सामाजिक पहचान को विदेशों तक पहुंचाने का व्यापक मंच मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने मातृ शक्ति का ऋण उतारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 30 फीसदी महिला आरक्षण विधेयके सदन से पारित कराया है । इसी तरह प्रदेश में कोई भी आगे जबरन धर्मान्तरण कराने की सोचे भी नही ऐसा देश का सबसे सख्त कानून हम लेकर आये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *