पूर्व सीएम हरीश रावत को मात देकर बड़ी जीत दर्ज करने वाले मोहन सिंह बिष्ट से जुड़ी अहम खबर
(संवाददाता Uk Sahara)
लालकुआ। विधानसभा चुनाव में वीआईपी सीटों में शुमार नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को मात देकर बड़ी जीत दर्ज करने वाले मोहन सिंह बिष्ट से जुड़ी अहम खबर मिल रही है।
लालकुआं (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वीआईपी सीटों में शुमार नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को मात देकर बड़ी जीत दर्ज करने वाले मोहन सिंह बिष्ट से जुड़ी अहम खबर मिल रही है।
लालकुआं से नवनिर्वचित भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। मोहन सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तौलिया को नैनीताल पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
विधायक मोहन बिष्ट ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। अब छह माह के भीतर जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
आपको बता दें कि 2019 में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने हल्दूचौड़ से वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर बिष्ट को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया था, जिसके बाद इंदर बिष्ट के भाई व भाजपा से टिकट की दौड़ में शामिल डॉ मोहन बिष्ट ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा। जिसमें उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की।
2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोहन सिंह बिष्ट ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और बीजेपी ने लालकुआं विधानसभा सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था औऱ मोहन बिष्ट ने कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत को मात देकर बड़ी जीत दर्ज की थी।