पूर्व विधायकों सांसदों व अन्य संवैधानिक पदों से रिटायर्ड राजनेताओं पेंशन वृद्धि के विरुद्ध एकजुट हुए वरिष्ठ समाजसेवी
पूर्व विधायकों सांसदों व अन्य संवैधानिक पदों से रिटायर्ड राजनेताओं पेंशन वृद्धि के विरुद्ध एकजुट हुए वरिष्ठ समाजसेवी
देहरादून। डोईवाला क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूर्व विधायकों सांसदों व अन्य संवैधानिक पदों से रिटायर्ड राजनेताओं द्वारा की जा रही पेंशन वृद्धि की मांग के खिलाफ आवाज उठाई और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन,
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के वरिष्ठ समाजसेवी एवम वरिष्ठ एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राणा ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एकत्रित होकर देश के प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज पूरे भारत में महंगाई चरम सीमा पर है, बेहताश बेरोजगारी और महंगाई के चलते आम जनता बेहाल है।
अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार मुहैया नहीं हो पा रहा है, ऐसे में पूर्व विधायक सांसद तथा अन्य पेंशनधारी राजनेता वर्तमान में मिल रही बेहताश पेंशन में वृद्धि करने की मांग कर रहे हैंजो कि सरकारी खजाने पर डाका डालने से कम नहीं है।
क्योंकि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी त्रस्त है जनता को स्वास्थ्य शिक्षा और बेरोजगार जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं नहीं मिल पा रही है देश का आम नागरिक पूर्व पेंशन धारी राजनीति के खिलाफ है।
इसी क्रम में तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के माध्यम से उप जिलाधिकारी को भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर मांग करते हुए कहा कि पेंशन धारी पूर्व विधायकों सांसदों व अन्य राजनेताओं की मांग को खारिज करते हुए सरकार आम जनता के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं में बजट की वृद्धि करें।
तथा आम आदमी को रोजगार सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके। इस अवसर पर समाजसेवी फुरकान अहमद, अश्वनी त्यागी, जाहिद अंजुम, रामेश्वर पांडे, सलीम अंसारी आदि मौजूद थे।