पुलिस ने हरियाणा के चार व्यक्तियों के कब्जे से एक कछुए को किया बरामद
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। जनपद देहरादून में संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 27/8 2021 को हरियाणा के चार व्यक्तियों के कब्जे से एक कछुए को बरामद किया। चारों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी
1- दुर्लभ प्रजाति का कछुआ
2- कार संख्या HR 30L 0195
नाम पता अभियुक्त गण
1- रोहित पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी f/2 भीम सैनी कॉलोनी, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, हरियाणा
2- गोविंद पुत्र राम पत्र निवासी सिकंदरपुर थाना खेड़ी खितौला जिला गुड़गांव, हरियाणा
3- प्रहलाद कुमार पुत्र गणेश कुमार निवासी शाहपुरा थाना बल्लबगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा
4- धरम वीर पुत्र जयपाल निवासी ग्राम ठोरका, थाना हयातपुर, जिला गुड़गांव, हरियाणा।
विवरण पूछताछ
पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों गणों द्वारा बताया गया कि कछुए को हमारे यहां शुभ माना जाता है और कछुए की पूजा करने से धन दौलत की प्राप्ति होती है। हरिद्वार स्नान करने के बाद लाल तप्पर के जंगल में यह पूजा करवानी थी और यहां हम पूजा करने के लिए कछुए को लेकर आए थे, इस लालच में कि हमें धन दौलत की प्राप्ति होगी। हम कछुए को लेकर लाल तप्पड़ की तरफ आए थे कि चेकिंग के दौरान आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)