पुलिस ने वारंटीओं के विरुद्ध अभियान में 6 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
वारंटीओं के विरुद्ध अभियान में 6 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उपमहानिरीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार विभिन्न न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट(NBW) का निस्तारण हेतु आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किये जाने पर उपरोक्त आदेश के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा समीक्षा करते हुए आदेश-निर्देश निर्गत किये गये।
शसहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण /मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष क्लिमेंट टाउन द्वारा अभियान को सार्थक व सफल बनाये जाने के अनुक्रम मे थाना क्लेमेंट टाउन पर प्राप्त एनबीडब्लू के निस्तारण व वारण्टीयो की गिरफ्तारी हेतू थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा उपरोक्त सन्दर्भ मे उच्च-स्तरीय सुरागरसी कर स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर वारण्टीयो के सम्भावित स्थानो/निवास स्थानो पर दबिश देकर 06 नफर अभि0/वारण्टी को दिनांक-14.11.2021 की रात्रि गिरफ्तार किया गया ।
विवरण वारंटी अभियुक्त
1- असलम पुत्र भूरे खाँ
2-रियाज पुत्र असलम
3-सोनू उर्फ अमजद पुत्र भूरे खाँ
4- मुजम्मिल उर्फ सोनी पुत्र भूरे खाँ
5- मुशर्रफ उर्फ राजा पुत्र भूरे खाँ निवासी गण छोटा भारूवाला थाना क्लिमेंट टाउन देहरादून ।
संबंधित वाद संख्या -4286/18 धारा -3/5 /11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम द्वारा न्यायालय एसीजेएम द्वितीय देहरादून
6- विकास सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी 107/2 गुरु रोड निकट न्यू दुर्गा मंदिर थाना पटेल नगर देहरादून संबंधित वाद संख्या 407 /2019 धारा -8/ 21 एनडीपीएस एक्ट द्वारा न्यायालय एनडीपीएस कोर्ट देहरादून।
पुलिस टीम
1- SSI शोएब अली
2-उ.नि. पूर्णानंद शर्मा
3-हेड कांस्टेबल राजकुमार
4-कांस्टेबल नरेंद्र
5-कांस्टेबल किरण पाल
6-कॉन्स्टेबल प्रवीण
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)