Tue. Dec 3rd, 2024

पुलिस ने नकली उत्पाद पर कंपनी के लॉगो एवं ट्रेडमार्क लगाकर बेचने दो अभियुक्तिओ को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नकली उत्पाद पर कंपनी के लॉगो एवं ट्रेडमार्क लगाकर बेचने दो अभियुक्तिओ को किया गिरफ्तार

देहरादून। नकली उत्पाद पर कंपनी के लॉगो एवं ट्रेडमार्क लगाकर उत्पाद का विक्रय करते हुए 64 लोअर 13 जींस , 4 जैकेट , 28 ट्रेक जैकेट 28 ट्रैक पैंट्स के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना हाजा पर प्रभात कुमार गुप्ता पुत्र एनके गुप्ता निवासी लाजपत नगर नई दिल्ली द्वारा थाने पर तहरीर दी की कुछ लोग हमारी कंपनी का ट्रेडमार्क एवं लॉगो की कॉपीराइट कर नकली उत्पाद पर कंपनी का लोगो एवं ट्रेडमार्क लगाकर बेच रहे हैं दी गई।

जिस पर तत्काल अंतर्गत धारा 63 कॉपीराइट एक्ट एवं 103 ट्रेडमार्क अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया मुकदमे के संबंध में उच्चाधिकारी गणों को अवगत कर मुकदमे के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा टीम को आदेश निर्देशों से अवगत कर गठित टीम को रवाना किया गया।

उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा कंपनी के प्रतिनिधियों को साथ लेकर आशीर्वाद एनक्लेव एनके ट्रेडर्स के गोदाम में पहुंचे तो गोदाम में दो व्यक्ति
(1) राजीव खुराना पुत्र सतीश कुमार खुराना निवासी नाथ हाउस लेन नंबर 5 बसंत विहार एनक्लेव उम्र 43 वर्ष
(2) वरुण अरोड़ा पुत्र विजय कुमार अरोरा निवासी 25 A आशीवाद एनक्लेव लैंन नंबर 10 बसंत विहार उम्र 34 वर्ष।

गोदाम में नकली उत्पाद पर कंपनी के लॉगो लगा रहे थे जिन्हें अंतर्गत धारा 63 कॉपीराइट एक्ट एवं 103 ट्रेडमार्क अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया* अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *