Sat. Apr 5th, 2025

पुलिस ने की इस तरह महिला की मदद

देहरादून। बुधवार की देर रात्रि आईएसबीटी बैरियर पर एक महिला श्रीमती अनवेषा सिंह पत्नी आशीष राठौर निवासी भोपाल मध्य प्रदेश हाल निवासी बी पुरम टिहरी जिनके साथ छोटा बच्चा कुशाग्र प्रताप सिंह भी था रोते हुए आई अवगत कराया कि वह भोपाल मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं तथा वर्तमान समय में बी पुरम टेहरी मैं रहती हैं आज वह बी पुरम टिहरी से डॉगी के उपचार हेतु देहरादून आई थी जहां पर डॉगी का उपचार के उपरांत उनके द्वारा डॉगी का फीड लिया गया क्योंकि टिहरी में उक्त सुविधा उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने बताया डॉगी का उपचार व फीड लेने के उपरांत उनके पास सारे पैसे समाप्त हो चुके थे तथा दिल्ली से उनके परिवार जन उन्हें लेने हेतु देहरादून आ रहे थे जिनका ऋषिकेश में कोविड-19 टेस्ट किए जाने पर पॉजिटिव आए हैं जिस कारण उनके परिजन उन्हें लेने देहरादून आईएसबीटी बस अड्डा नहीं आ पाए तथा उनके पास पैसे भी नहीं है क्योंकि महिला को क्षेत्र की जानकारी नहीं थी तथा ना ही उनके पास होटल में ठहरने या गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैसे थे साथ में छोटा बच्चा भी था महिला के परिजनों से संपर्क कर जानकारी दी गई तो वाक्यात सही पाया गया ।

महिला किसी भी सूरत में अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहती थी तथा देहरादून से टिहरी गढ़वाल हेतु कोई भी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी जिस कारण मानवता के नाते महिला को उनके गंतव्य बी पुरम टिहरी तक पहुंचाने हेतु टैक्सी उपलब्ध कराई गई तथा महिला व उनके बच्चे को सकुशल बी पुरम टिहरी पहुंचाया गया।


पुलिस टीम

1-थाना प्रभारी पटेल नगर प्रदीप कुमार राणा

2-उप निरीक्षक राजीव धारीवाल प्रभारी पुलिस चौकी आईएसबीटी

3-उप निरीक्षक राजेश असवाल थाना पटेल नगर

4- कांस्टेबल प्रमोद गुर्जर थाना पटेल नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *