पुलिस के इस कार्य से सेल्यूट, पढिये ये खबर

देहरादून। प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार के सरकारी नम्बर पर अर्चिता श्रीवास्तव द्वारा चंडीगढ़ से सूचना दी गई कि उनके रिश्तेदार ऋषभ कुमार दीक्षित जो कि ऋषि विहार में मकान संख्या 88 H ब्लॉक में रहते है और कोरोना पॉजिटिव है तथा उन्हें कोविड सम्बन्धी दवाई की आवश्यकता है तथा कोरोना पॉजिटिव होने तथा Lockdown होने की वजह से कोई उनकी सहायता नहीं कर पा रहा है।
उक्त सूचना पर थाना बसन्त विहार पुलिस द्वारा तुरन्त पीड़ित से सम्पर्क कर दवाई के सम्बंध में पूछताछ की गई तथा आराघर स्थित मेडिकल स्टोर से कोविड संबंधी दवाई ली गई तथा स्वयं पीड़ितो के घर पर जाकर उक्त दवाई दी गई।