पुलिस कर्मियों का जनता के लिए अभियान ’मिशन हौंसला’’
सहसपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा कोविड़-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सिनीयर सिटिजन व जनता को ऑक्सीजन, प्लाजमा, राशन इत्यादि आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराकर पुलिस कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्य हेतु अभियान ’मिशन हौंसला’’ चलाया जा रहा है।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समय-समय पर जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को कोविड़-19 से स्वयं की सुरक्षा एवं बताए गए निर्देशों का पालन कर आम जनमानस व पीड़ित व्यक्ति की सहायता करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 23/24.05.2021 को 1. अरूण ममगई पुत्र प्रमोद कुमार ममगई निवासी शंकरपुर, 2.समीर पुत्र नियामत अली निवासी ग्राम थाना सहसपुर जनपद देहरादून व 3. समून पुत्र गुलजार निवासी ग्राम डांडीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून द्वारा थाने आकर अरूण ममगई द्वारा मधु ममगई जिनका ऑक्सीजन लेवल 70, समीर द्वारा अपनी मां जरीना जिनका ऑक्सीजन लेवल 80 तथा समून द्वारा अपने मौसा मौ0 उस्मान जिनका ऑक्सीजन लेवल 75 के लिए ऑक्जीन सिलेण्ड की मांग की गई। जिस पर थानाध्यक्ष सहसपुर नरेन्द्र गहलावत द्वारा चीता कर्म0गणो को आदेशति कर थाने पर ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया गया।