Sat. Apr 5th, 2025

पिंजरे में फंसा गुलदार पिंजरा तोड़कर भागा, वन विभाग परेशान

रूड़की। धनौरी इलाके में बीती देर रात वन विभाग की ओर से लगाया गए पिंजरे में फंसा गुलदार पिंजरा तोड़कर फरार हो गया। आपको बता दें कि धनौरी क्षेत्र में काफी समय से गुलदार को देखा जा रहा था। करीब एक माह से वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए धनौरी क्षेत्र के अलग अलग गांव में पिंजरा लगा रहा था लेकिन शातिर गुलदार पिंजरा देखकर हर बार अपनी जगह बदल रहा था।

कल देर रात वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए धनौरी में रतमऊ नदी किनारे वन गुज्जरों के डेरो के पास पिंजरा लगाया था। देर रात वन विभाग की टीम पिंजरे में बंद मुर्गे को जब चारा दे रही थी। तभी चारा देखकर मुर्गा बांग देने लगा। मुर्गे की आवाज सुनकर गुलदार उसे पकड़ने के लिए पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार की पिंजरे में कैद होने की खबर लगते ही धनौरी गांव की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके से भीड़ को हटाने के लिए वन विभाग ने भरसक प्रयास किया लेकिन भीड़ मौके से नहीं हटी।

भीड़ से गुस्साए गुलदार ने पिंजरे के दो सरिये तोड़ दिए तथा भीड़ के ऊपर से छलांग लगाकर मौके से जंगल की ओर फरार हो गया। इस बाबत वन दरोगा नरेंद्र सैनी ने बताया कि भीड़ को देखकर गुलदार पिंजरा तोड़कर मौके से फरार हो गया। वन दरोगा नरेंद्र सैनी का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए अब उच्च स्तर के पिंजरे लगाए जाएंगे क्योंकि भीड़ को देखकर अब गुलदार ओर भी खूंखार हो सकता है। जल्द ही इस गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *