पार्षदों ने क्षेत्र में आ रही पेंशन की समस्याओं के निदान हेतु राज्यमंत्री को दिया ज्ञापन

ऋषिकेश। समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के राज्य मंत्री सुरेंद्र मोघा से मिला पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल दिया ज्ञापन।
आज नगर निगम के पार्षदों द्वारा निगम क्षेत्र में आ रही पेंशन की समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के राज्य मंत्री सुरेंद्र मोघा ने कहा विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जल्द ही पेंशन से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा आप सभी पार्षदों द्वारा मुझ पर जो विश्वास दिखाया गया है उस विश्वास वह खरा उतरने का प्रयास करेगे।