Fri. Nov 22nd, 2024

पत्नी पर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता सार्थक चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश
के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि
दिनांक 20/03/2021 को समय 8:30 बजे रात्रि को मैं अपनी बहन के साथ स्कूटी पर बनखंडी अपने घर जा रहा था कि तभी नितिन कुमार नाम के लड़के ने पीछे से आकर हमें रोक दिया। उसने मेरे और मेरी बहन के ऊपर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मेरी बहन साक्षी के गले और हाथ पर चाकू लग गया।

वह चाकू मारकर वहां से भाग गया। सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर मेरी बहन को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 144/21 धारा 307 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा किया गया प्रयास

1- घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया।
2- नाम दर्ज अभियुक्त के विषय में उसके परिवार व साथियों से पूछताछ की गई।

3- सीसीटीवी से प्राप्त फोटो मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।

जिस पर आज दिनांक 21 मार्च 2021 को गठित टीम द्वारा प्रातः 8:50 पर मुखबिर की सूचना पर नाम दर्ज अभियुक्त को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता नाम दर्ज अभियुक्त

नितिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कुएं वाली गली शांति नगर1 ऋषिकेश

बरामदगी विवरण

घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार

पूछताछ विवरण

अभियुक्त नितिन द्वारा बताया गया कि मैंने साक्षी के साथ 25 जनवरी 2021 को कोर्ट मैरिज की है। तथा कुछ समय पश्चात ही मनमुटाव होने के कारण वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। मेरे द्वारा उसको अपने घर बुलाए जा रहा था तथा वे लगातार मना कर रही थी जिस कारण परेशान होकर मैंने यह कदम उठाया है।

अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *