पत्थर, डंडे, चापड़ से मारपीट कर हत्या का प्रयास, पांच अभियुक्त मय चापड़ के साथ गिरफ्तार
पत्थर, डंडे, चापड़ से मारपीट कर हत्या का प्रयास, पांच अभियुक्त मय चापड़ के साथ गिरफ्तार
(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। वादी योगेंद्र पुंडीर पुत्र वीरेंद्र सिंह पुंडीर निवासी विवेकानंद ग्राम फेस 2 देहरादून ने थाने पर तहरीर दी की दिनांक 2-6-22 को मैं रिंग रोड अंग्रेजी शराब के ठेके के पास खड़ा* था तभी आलोक थापा नाम का व्यक्ति अपने 5-6 दोस्तों के साथ आकर मेरे से बदतमीजी गाली गलौज करने लगा मेरे द्वारा विरोध करने पर उसके द्वारा अपने दोस्त रघुवीर रावत ,उज्जवल, वीरेंद्र रावत ,नवनीत जोशी के साथ मिलकर मेरे साथ लात घुसे, ईट पत्थर, लाठी-डंडों, चापड से मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया व जब वादी द्वारा बचने के लिए पास ही में अंग्रेजी शराब की कैंटीन के अंदर छुप कर जान बचाने की कोशिश की तो वहां पर अभियुक्त गणों द्वारा द्वारा वादी के ऊपर गर्म तेल भी फेंका गया जिसमें कैंटीन का एक कर्मचारी भी गर्म तेल से झुलस गया एवं इसके पश्चात अभियुक्तगण मौके से भाग गए। वादी एवं घायल कैंटीन कर्मी को स्थानीय लोगों द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 207/22 धारा 147/ 504 /506/ 308 आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी के सुपुर्द की गई !
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेश निर्देश पारित किए गए जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्र अधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह रावत द्वारा 02 टीमों का गठन कर सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए दिनांक 3/6/22 को अभियुक्त आलोक थापा ,रघुवीर रावत ,उज्जवल द्विवेदी, वीरेंद्र रावत व नवनीत जोशी को रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- आलोक थापा पुत्र हिम बहादुर थापा निवासी 6 नंबर पुलिया गढ़वाली कॉलोनी रिंग रोड 26 वर्ष
2-रघुवीर रावत पुत्र कमल सिंह रावत निवासी अपार राजीव नगर उम्र 29 वर्ष
3- उज्जवल द्विवेदी पुत्र सुखदेव द्विवेदी निवासी गढ़वाली कॉलोनी 6 नंबर पुलिया रायपुर उम्र 23 वर्ष
4-वीरेंद्र रावत पुत्र बनवारी सिंह निवासी छिधरवाला थाना रायवाला उम्र 31 वर्ष
5- नवनीत जोशी पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी नेहरू ग्राम गढ़वाली कॉलोनी उम्र 25 वर्ष