पटेलनगर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
पुलिस ने आई0एस0बी0टी0 आदि क्षेत्र मे किया फ्लैग मार्च,आम जनता को किया जागरूक
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत ब्रहमपुरी,चमनपुरी,लोहियानगर, ब्राहमणवाला,राजीव जुयाल मार्ग ,चमन विहार, पित्थुवाला,मेंहूवाला, सेवलाकला, नयानगर, चौहान मौहल्ला,आई0एस0बी0टी0 आदि क्षेत्र मे किया फ्लैग मार्च, आम जनता को आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 के नियमो का पालन करने हेतु किया जागरुक।
जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य मे वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमो का व कोविड-19 फेज-3 के सन्दर्भ मे राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन व दिशा-निर्देशो का पालन कराने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों आदेश-निर्देश दिये गये है ।
जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल के निकट पर्यवेक्षण मे एवं क्षेत्राधिकारी सदर नरेन्द्र पन्त के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा व0उ0नि0 कुन्दन राम व समस्त चौकी प्रभारियों, उ0नि0 गण, थाना एवं चौकियों की समस्त चीता मोबाइल सहित 01 कम्पनी आई0टी0बी0पी0 के साथ ब्रहमपुरी, चमनपुरी, लोहियानगर, ब्राहमणवाला, राजीव जुयाल मार्ग , चमन विहार, पित्थुवाला, मेंहूवाला, सेवलाकला, नयानगर, चौहान मौहल्ला, आई0एस0बी0टी0 आदि क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया।
जिसमे आम जनता को वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 के नियमो का पालन करने के दिये निर्देश दिये गये । साथ ही आम जनता को आगामी विधानसभा निर्वाचन मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की हिदायत दी गई । किसी भी राजनैतिक पार्टी के बहकावे मे या दबाव मे न आने या किसी असामाजिक तत्व द्वारा दबाव बनाने या धमकाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु कहा गया।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)