पकड़ी गई एक महिला ड्रग सप्लायर, तो दूसरी निकली ड्रग पैडलर,ड्रग तस्करी से कमाए लाखों रुपए हुए बरामद
पकड़ी गई एक महिला ड्रग सप्लायर, तो दूसरी निकली ड्रग पैडलर,ड्रग तस्करी से कमाए लाखों रुपए हुए बरामद
देहरादून । मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में आज उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला प्रीति पत्नी दिनेश हाल पता दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, उम्र 45 वर्ष को 158 ग्राम अवैध स्मैक लाते हुए प्रसार भारती दूरदर्शन भवन के सामने थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया| पकड़ी गई तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह दीप नगर में रहती है एवं बरामद ड्रग्स को बिलासपुर,रामपुर, उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाइ है।
गिरफ्तार की गई महिला प्रीति सूरी के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह दीप नगर में जिस मकान में परिवार के साथ किराए पर रहती है उसकी मकान मालकिन अनीता पत्नी जगदीश निवासी दीप नगर, नेहरू कॉलोनी स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का काम करती वह मुझे स्मैक लेने के लिए विलासपुर,रामपुर आदि जगहों पर भेजती रहती है, इसके बदले में अनीता घर का किराया नहीं लेती है।
एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा मौके पर गिरफ्तार महिला प्रीति सुरी से पूछताछ हेतु NCB की टीम को बुलाकर संयुक्त रूप से महिला तस्कर प्रीति सूरी की के बताए गए पते अनीता पत्नी जगदीश निवासी निकट चौहान टेंट हाउस दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के घर पर तलाशी ली गई तो उसके घर पर 4 लाख 57 हजार नगद बरामद हुए। बरामद रुपयों के संबंध में अनीता से पूछताछ की गई तो इसके द्वारा बताया गया कि वह लाई गई स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करती है तथा जो रकम उससे बरामद हुई है ये सप्लाई की गई स्मैक से ही प्राप्त की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
1- श्रीमती प्रीति सूरी पत्नी दिनेश हाल पता दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, उम्र 45 वर्ष 2. अनीता पत्नी जगदीश निवासी निकट चौहान टेंट हाउस दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 52 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1– 158 ग्राम अवैध स्मैक
2– 557000/ रुपए (पांच लाख सतावन हजार रुपए नगद)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर’ द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
ANTF (STF) TEAM
- Ins.नीरज चौधरी
- Si. सत्येंद्र नेगी
- HC मनमोहन
- HC नरेंद्र पुरी
- HC सुधीर केसला
- C गंभीर सिंह रावत
- C दीपक नेगी
- C रामचंद्र सिंह
- LC रीता चौहान