Tue. Dec 3rd, 2024

नीलेश आनन्द भरणे, DIG कुमाऊँ परिक्षेत्र को पीएचडी अवार्ड से सम्मानित

(संवाददाता Uk Sahara)

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद, गुजरात में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का भवन राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री भी प्रदान की। प्रधानमंत्री ने नीलेश आनन्द भरणे, DIG कुमाऊँ परिक्षेत्र को पीएचडी अवार्ड से सम्मानित किया।

नीलेश आनन्द भरणे 2005 batch के उत्तराखण्ड कैडर के IPS अधिकारी हैं। Foreinsic Psychology में पीएचडी करने वाले देश के पहले IPS अधिकारी हैं। इनके द्वारा नागपुर यूनिवर्सिटी से Psychology Councelling में डिप्लोमा और Psychology में MA M.Phil भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *