नियमों का उल्लंघन करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ
देहरादून। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित एक वीडियो, जिसमें कुछ युवक एक मोटरसाइकिल पर साइड एवं पीछे बैठकर खतरनाक ढंग से वाहन को चलकर शोर-शराबा एवं हुड़दंग करते दिखाई दे रहे है, का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिखाइए अप के विरुद्ध आवश्यक बताने कार्रवाई के निर्देश दिए गए वायरल वीडियो की जांच में वीडियो Pacific Golf परिसर के अंदर कहो ना प्रकाश में आया जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करते हुए चारो युवकों को थाने लाकर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई तथा वीडियो में दिख रहे वाहन मोटरसाइकिल को तत्काल सीज़ किया गया।
युवकों का विवरण
1- फरहाद पुत्र शमसाद वेग, निवासी मकान नं. 5828, सुभाष मोहल्ला, गांधी नगर, दिल्ली।
2- अयान वेग पुत्र इज़हार वेग, निवासी मकान नं. 5828, सुभाष मोहल्ला, गांधी नगर, दिल्ली।
3- अरसलान वेग पुत्र इज़हार वेग, निवासी मकान नं. 5828, सुभाष मोहल्ला, गांधी नगर, दिल्ली।
4- रणविजय सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह, निवासी 115, दून विहार, जाखन, राजपुर, देहरादून।
सीज वाहन
UK 07 TD 3771 रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल
देहरादून पुलिस आमजन से अपील इस प्रकार की खतरनाक गतिविधियों, जो आपके साथ- साथ अन्य लोगो के जीवन को संकट में डाल दे, उन्हें करने से बचे। नियमो का उल्लंघन एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालो पर पुलिस द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।