निगम से जुड़े कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कराया
कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी गई।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट तथा वरिष्ठ लिपिक अब्दुल कयूम सहित निगम से जुड़े कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कराया गया।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन का लगाया जाना जरूरी है।उन्होंने कि वैक्सीन के बारे में फैलाए गए भ्रम ना आकर इसे लगवाया जाना चाहिए। नगर आयुक्त ने कहा कि यह देश में बनी स्वदेशी एवं सुरक्षित वैक्सीन है।
आज हमारे देश में नहीं,बल्कि विदेशों में भी इसकी मांग बढ़ी है तथा विश्व के अनेक देशों में भारत सरकार द्वारा इसकी खेप भेजी गई है।उन्होंने यह भी कहा कि दोबारा से कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग,सुरक्षित दूरी तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए तभी हम कोरोना से लड़ पाएंगे।