Tue. Dec 3rd, 2024

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। दिनांक 05/06/2021 को वादी खुशनसीब निवासी नवादा द्वारा थाना पर हाजिर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को दि0 05/06/2021 को माजरी माफी में रहने वाला अभिनव नाम का लड़का बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है।उक्त तहरीर पर तत्काल मु0अ0सं0 207/21 धारा 363,366 ए भादवि बनाम अभिनव के पंजीकृत किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित कर रवाना किया।

गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए, आसपास लोगों से पूछताछ की गई सर्विलांस की मदद ली गई एवं मुखबीर मामूर किए गए।गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस की सहायता से दिनांक 07/06/2021 को अपहृता को सैक्टर 60 फरीदाबाद हरियाणा से अभियुक्त अभिनव व उसके मित्र रोहित के कब्जे से सकुशल बरामद किया तथा अपहृता नाबालिग के साथ बहला-फुसलाकर दुराचार करने वाले अभियुक्त अभिनव तथा नाबालिग का अपहरण करने में सहयोग करने हेतु अभियुक्त रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 376,120 आईपीसी व 5/6,16/17 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभि0

1-अभिनव कुमार पुत्र सुमन कुमार निवासी माजरी माफी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 19 वर्ष।
2- रोहित शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी पूजावाला बद्रीपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 19 वर्ष।

पुलिस टीम
SI प्रवीण सिंह पुंडीर चौकी प्रभारी जोगीवाला
SI राकेश पुंडीर
कॉ0 917 विजय
काॅ0 1119 सुरेंद्र
म0काॅ0 791 सुहाती
काॅ0 किरण(SOG)

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *