Sat. Apr 5th, 2025

नशे के खातिर एक दोस्त ने दूसरे को कर दिया घायल, सामान लेकर फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)


देहारदून। नशे की लत के कारण एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को घायल होने की अवस्था में रेलवे पटरी पर ही छोड़ दिया और उसके पैसे मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में पप्पन पुत्र हरपाल निवासी लक्कड़ घाट खजरी खड़क माफ श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनके बड़े भाई प्रदीप के दून इंस्टीट्यूट के समीप रेलवे लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो जाने के पश्चात उसके दोस्त शंकर के द्वारा उसके पैसे, स्मार्टफोन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड चोरी कर भाग जाने के संबंध में दिया गया|

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आस-पास मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिसके पश्चात मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर लक्कड़ घाट के पास से अभियुक्त शंकर को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त शंकर के द्वारा बताया गया मैं और प्रदीप लक्कड़ घाट से घूमते हुए खदरी दून इंस्टीट्यूट के पास रेलवे पटरी पर पहुंचे| मैं तथा प्रदीप काफी समय से भांग, चरस, स्मैक का नशा करते आ रहे हैं कल दिन में भी हम दोनों ने रेलवे पटरी के पास बैठकर नशा किया| नशा करने के बाद जब हम लोग जाने लगे तो एक ट्रेन ऋषिकेश की तरफ आ रही थी तो प्रदीप उसके किनारे से टकराकर पटरी किनारे गिर गया था खून निकलने लगा यह देखकर पहले तो मैं घबरा गया लेकिन नशे की तलब लग रही थी तो मैंने प्रदीप के पैसे, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर मौके से फरार हो गया| मैंने मोबाइल फोन का सिम निकाल कर फेंक दिया तथा मोबाइल फोन हरिद्वार सर्वानंद घाट के पास एक राह चलते व्यक्ति को बेच दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *