Fri. Nov 22nd, 2024

नशीले समान के साथ एक महिला गिरफ्तार

नशीले सामान की चलती फिरती दुकान, पुलिस ने किया महिला को गिरफ्तार


(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली एक और सफलता, देहरादून के विभिन्न स्थानों में तस्करी कर बेचने हेतु लाये गये 246 टैबलेट Alprazolam व 120 नशीले कैप्सूल Samp Fx (कुल 366) के साथ 01 महिला तस्कर गिरफ्तार ।

जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया ।

जिस क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03/10/2021 को समय करीब 18.10 बजे एक नशीले टैबलेट Alprazolam व 120 नशीले कैप्सूल Samp Fx की महिला तस्कर शहराज पुत्री मंसूर निवासी साँईपुरम कालोनी बंजारावाला थाना पटेलनगर उम्र-29 वर्ष की सूचना तंत्र मजबूत करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान साँईपुरम घर के गेट के सामने से थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 246 टैबलेट Alprazolam व 120 नशीले कैप्सूल Samp Fx (कुल 366) नशीले कैप्सूल/टैबलेट बरामद किये गये ।

महिला अभियुक्ता के विरुद्ध थाना पटेलनगर में
मु0अ0सं0-515/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । महिला अभियुक्ता को आज मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

शहराज पुत्री मंसूर निवासी साँईपुरम कालोनी बंजारावाला थाना पटेलनगर उम्र-29 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण

1- 246 टैबलेट Alprazolam व 120 नशीले कैप्सूल Samp Fx (कुल 366) ।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *