नवरात्रि/ रमजान पर्व को सकुशल एवं सौहार्द पूर्वक मनाया जाने को लेकर पुलिस की बैठक

देहरादून । गोपाल राम बिनवाल उपजिलाधिकारी सदर एवं अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पटेल नगर के क्षेत्र अंतर्गत CLG Member/ मंदिरों के पुजारी /मुस्लिम समुदाय मौलवी /क्षेत्रीय पार्षद /सभासद /प्रधान एवं सम्मानित लोगों की आगामी नवरात्रि/ रमजान पर्व को सकुशल एवं सौहार्द पूर्वक मनाया जाने हेतु वर्तमान में चल रहे कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस व फेस मास्क का ध्यान रखते हुए मीटिंग ली गई।
जिसमें में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों से वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के नियमों का पालन करने एवं शांति व्यवस्था बनाए जाने हेतु अनुरोध किया गया,मीटिंग में क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति शामिल हुए , मीटिंग सभी आगंतुकों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं सुझाव दिए।
मीटिंग में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पटेल नगर भुवन चंद पुजारी ,चौकी प्रभारी बाजार विवेक भंडारी, चौकी प्रभारी आईएसबीटी राजीव धारीवाल ,चौकी प्रभारी नयागांव संजय रावत,उपनिरीक्षक पूर्णानंद शर्मा आदि स्टाफ मौजूद रहे।