नरेंद्र मोदी सेना सभा एवं भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के संयुक्त कार्यालय का उद्घाटन

शामली। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नरेंद्र मोदी सेना सभा रजिस्टर एवं भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ शामली गौशाला रोड बैंड मार्केट पर
संयुक्त जिला कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में कमल बंसल जी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मोदी सेना सभा शामली द्वारा फीता काट कर किया गया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा 2027 विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं एकजुट होकर लग जाए सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर प्रचार प्रसार करें आम जनमानस को उसका लाभ पहुंचाने का कार्य करें। विपक्ष ने जिस प्रकार भर्म फैलाकर जनता को भ्रमित करने का कार्य किया इस विषय को ध्यान में रखते हुए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि जनमानस को विपक्ष के इस भ्रमित जाल से बाहर निकलने का कार्य करें ।
जिला अध्यक्ष अमित गिरी जी व जिला अध्यक्ष अलकेश उपाध्याय जी ने सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन का स्वागत करते हुए सभी का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे शौर्य गिरी एडवोकेट महेंद्र सिंह सैनी मोनू नामदेव अनिल शर्मा सर्वेश पारस बंसल रवि कंकरवाल अंकित चुन्नू योगेश वत्स जगत सिंह साबिर उस्मान रजत गिरि आदि लोग रहे ।