नगर आयुक्त, श्रीमती नमामी बंसल द्वारा “Renew Rishpana अभियान” एवं स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू

देहरादून । नगर आयुक्त, श्रीमती नमामी बंसल द्वारा “Renew Rishpana अभियान” एवं स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 के दृष्टिगत ( आचमन अभियान – II) के तहत रिस्पना नदी में वृहद सफ़ाई अभियान चलाया गया।
इस “Renew Rishpana अभियान” के तहत नगर निगम, देहरादून द्वारा नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में रिस्पना नदी की वृहद स्तर पर साफ़-सफ़ाई एवं नदी में लोगों द्वारा डाला जा रहे कूड़े को रोकने हेतु IEC अभियान चलाया गया है। साथ ही रिस्पना नदी के साथ लगे घरों पर डोर-टू-डोर कूड़ा उठान हेतु अनुबंधित कंपनी को कूड़ा उठान के निर्देश दिए गए।
नगर निगम के द्वारा एक टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश भी दिए गए, जिसमें नदी/नालों में कूड़ा फेंकने वालों पर रोक एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। साथ-साथ रिस्पना नदी में आज से जेसीबी, ट्रेक्टर एवं मानव संसाधन द्वारा कार्य कराया गया। साथ ही रिस्पना नदी के किनारे बसे लोगों से कूड़ा न फेंकने की भी अपील की गई।
इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त, श्रीमती नमामी बंसल के नेतृत्व में उपनगर आयुक्त, राम गोपाल बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त, राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफ़ाई निरीक्षक, विश्वनाथ चौहान, श्रीमती पुष्पा रौथान, मनोज कुमार, भूपेंद्र सिंह पंवार, राजेश बहुगुणा, महिपाल सिंह एवं डोर-टू-डोर कंपनी से सुपरवाईजर की टीम शामिल हुए।