नगर आयुक्त का संकल्प, जेब्रा फोर्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई

नगर आयुक्त का संकल्प, जेब्रा फोर्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई।
नगर आयुक्त द्वारा दिनांक 01.05.2025 को देहरादून शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने एवं आमजन को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से गठित जेब्रा फोर्स, जिसके द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गों एवं फुटपाथों पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
उक्त जोनल जेब्रा फोर्स की टीमों द्वारा दिनांक 01.05.2025 से दिनांक 07.05.2025 तक 508 व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए रुo-282300/- का अर्थदंड वसूल करते हुए संबंधित अतिक्रमणकर्ता का सामान, 27 डिस्प्ले बोर्ड, 45 ठेली उठाते हुए निगम गोदाम में जमा कराई गई।
नगर आयुक्त द्वारा उपरोक्त गठित टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि शहर के मुख्य मार्ग एवं फुटपाथों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि देहरादून की सुंदर दून स्वच्छ दून की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
नगर आयुक्त द्वारा जनता से अपील की गई की किसी व्यक्ति/ प्रतिष्ठान सार्वजनिक स्थल यथा पार्क, फुटपाथ, नदी, नाला आदि पर अतिक्रमण ना करें यदि किसके द्वारा किसी द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को अतिक्रमित किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।