Thu. Nov 21st, 2024

धामी सरकार के कैबिनेट फैसले,पढ़िए

देहरादून। धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में उत्तराखंड भाषा संस्थान में 41 पद सृजन करने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सेतु के संगठनात्मक ढांचे में आंशिक संशोधन को मंजूरी दी गई है। वहीं राज्य विधानसभा का बजट सत्र गैरसैण के बजाय देहरादून में करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जो अन्य फैसले लिए गए हैं वह इस प्रकार हैं….

नागरिक उड्डयन विभाग के अंतर्गत उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम को दी धामी कैबिनेट ने मंजूरी

आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंतर्गत आठ आयुर्वेदिक चिक्तसालय के लिए 82 पद स्वीकृत

देहरादून में ही होगा विधानसभा का बजट सत्र

नई आबकारी नीति को दी कैबिनेट ने मंजूरी। जिसका आबकारी लक्ष्य 4400 करोड़ किया गया है।

बैठक में कई अहम फैसलों पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई है।

राज्य सरकार के सेवारत कार्मिको को चिकित्सा प्रक्रिया मे होने वाले खर्चे को लेकर हुआ फैसला

उच्च शिक्षा विभाग मे मेधावी छात्रों को टॉप कॉलेजो मे एडमिशन पाने वाले 50 छात्रों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे

पंतनगर हवाई पट्टी के विस्तार को मंजूरी, NH 109 को लेकर हुआ फैसला, अलग से NH को 103 एकड़ भूमि, 188 cr NH ने राज्य सरकार से माँगा हैं उसको मंजूरी दी गई

भाषा विभाग मे 41 पद स्वीकृत

नियोजन विभाग का मद setu के लिए सांगठनात्मक ढांचे मे बदलाव

Xray टेक्निकल के पदों को लेकर फैसला

ITI मे प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफार्म दी जाएगी इसको मंजूरी

वन विभाग मे योगदा आश्रम को 3 हेक्टेयर वन भूमि देने को कैबिनेट की मंजूरी अब भारत सरकार को जाएगा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *