Thu. Apr 3rd, 2025

धरासू पुलिस व राजस्व की टीम ने बनचौरा क्षेत्र मे छापेमारी कर अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट

धरासू पुलिस व राजस्व की टीम ने बनचौरा क्षेत्र मे छापेमारी कर अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट

उत्तरकाशी । ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त के तहत जनपद पुलिस द्वारा एक ओर नशे के सौदागरों की लगातार धर-पक्कड की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबार/नशीले पदार्थो की अवैध खेती के सम्बन्ध मे जानकारी जुटाते हुये नष्ट कर नशे का जड से खात्मा करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

इस क्रम मे थाना धरासू पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की अवैध खेती के सम्बन्ध मे एक सटीक जानकारी जुटाकर आज 31.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक धरासू, श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर थाना धरासू के बनचौरा क्षेत्रान्तर्गत जेष्टवाडी गांव के मलाडी व देवीदार तोक मे छापेमारी कर करीब 0.3 हेक्टेयर (15 नाली) भू-भाग पर पैदा की गयी प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया।

पुलिस/राजस्व की टीम

1- प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार
2- रा0 उपनिरीक्षक राजीव चंद्र रमोला(बनचौरा क्षेत्र)
3- रा0 उपनिरीक्षक रमन नेगी(बल्डोगी क्षेत्र)
4- थाना धरासू पुलिस टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed