देहरादून में सबसे ज्यादा 125 नए मरीज चिन्हित
देहरादून में सबसे ज्यादा 125 नए मरीज चिन्हित हुए। जबकि, जनपद टिहरी गढ़वाल में में सबसे कम मात्र 2 नये मरीज मिले। राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 92112
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 301 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ चिन्हित हुए हैं। वहीं, 08 लोगों की आज मौत भी हुई। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 92112 हो गया है।
देहरादून में आज सबसे ज्यादा 125 नए मरीज मिले। जबकि, टिहरी गढ़वाल में सबसे कम मात्र 02 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। राज्य में वर्तमान में 3966 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। 1525 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है।
जबकि, 11969 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही। देहरादून में 125, अल्मोड़ा 07, बागेश्वर 00, चमोली में 04, चम्पावत में 0
17, हरिद्वार में 23, नैनीताल में 74, पौड़ी गढ़वाल में 07, पिथौरागढ़ में 07, रुद्रप्रयाग में 06, टिहरी गढ़वाल में 02, ऊधमसिंहनगर 20 और उत्तरकाशी में 09 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।